बुलन्दशहर – बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम मरहूम के बेटों घर की कुर्की, हाजी अलीम के दो बेटे हत्या और हत्या के प्रयास के केस दर्ज हैं।
इस मामले में केस, हाजी अलीम के बेटे असद और जैद पर हैं आरोप, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर हमले का आरोप, हाजी यूनुस के समर्थक की गोली लगने से मौत, हो गई थी इसके साथ ही कई समर्थक भी गोली लगने से घायल हुए थे हालांकि असद और जैद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं लेकिन गिरफ्तारी पर दबाव बनाने के लिए कुर्की की कार्रवाई, की गई हैं सरायधारी स्थित हाजी अलीम मरहूम के घर कुर्कीकी गई हैं।