प्रतिभा निकेतन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव परीक्षाफल प्रमाण पत्र किया गया वितरण।
आजमगढ़ ।जिले के सुप्रसिद्ध विद्यालय प्रतिभा निकेतन में वार्षिक परीक्षा फल वितरण के अवसर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया यहां बच्चों ने आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आयोजन के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सेदारी ली वह कार्यक्रम में तरह-तरह की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की वहीं इस अवसर पर जिले के लोकप्रिय एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वोदय ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित रहे तथा विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर मालनपुर कर किया गया इस अवसर पर जिले के कई संभ्रांत नागरिक शामिल रहे कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया वही रँगा रंग कार्यक्रम के अंत में मंच संचालक वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित अतिथि गणों का स्वागत किया, तथा कार्यक्रम के समापन पर सहभागिता कर रहे कलाकारों को विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।