आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) केे प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक शिकायती पत्र सौंपा।


प्रसपा प्रतिनिधिमण्डल ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि सरायमीर थाना के नायब दरोगा और सिपाही ने 27 अगस्त की रात करीब 2 बजे प्रसपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लतीफ अहमद के साथ दुर्व्यवहार किया और अकारण उन्हें मारा पीटा भी। जबकि श्री अहमद सीने में दर्द होने के कारण अपने लड़के मोहम्मद हफीज तथा गांव के मोहम्मद अजमल पुत्र बदरू सलाम, मोहम्मद पुत्र असफर के साथ दो मोटरसायकिल से सबा करीम हास्पिटल सरायमीर जा रहे थे। उन्होंने अपनी बीमारी के बावत पुलिसकर्मियों को अवगत भी कराया था। इसके बावजूद उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा लतीफ अहमद के दुर्व्यवहार और मारपीट की गयी तथा उनके पास रखे दवा के 7000 रूपये कांस्टेबल द्वारा छीन लिये गये। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों द्वारा धमकी भी दी गयी कि अगर इस बावत कहीं शिकायत किये तो जान से मार दिये जाओगे।





