यूपी के नैमिषारण क्षेत्र में जनसभा के दौरान सीएम योगी का बड़ा बयान कहां यह निकाय चुनाव हमारे लिए देवासुर संग्राम से कम नहीं
हमको भ्रष्टाचार,अराजकता रूपी दानव का नाश करना है।
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले नौ वर्षो मे भारत की तकदीर तस्वीर बदली है…नौ वर्ष पहले देश के प्रति अविश्वास का माहौल था,जगह जगह भ्र्ष्टाचार व्याप्त था।
आज नौ वर्ष बाद भारत की तस्वीर बदली है,आज दुनिया संकट के दौर मे भारत की ओर देखती है।
अभी आप ने अफ़्रीकी देश सूडान मे हालात देखा,अभी दुनिया सोच ही रही थी,भारत ने प्रधानमंत्री जी के निर्देशन मे अपने नागरिकों को सकुशल निकाला है,उत्तरप्रदेश के भी सैकड़ो नागरिक वापस आ गये है।
आज भारत मे इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है,साथ मे विरासत का भी सम्मान हो रहा है।
काशी अयोध्या मथुरा का कायाकल्प हो रहा है,बहुत जल्द नैमिष सीतापुर मे इलेक्ट्रीक बस चलने वाली है,बहुत जल्द यहां से लखनऊ की हेली सेवा भी चालू हो जायेगी।