आजमगढ़। जहानागंज ब्लॉक के ग्राम सभा सोनापुर के ग्रामीणों ने आज ब्लॉक परिसर में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया ।
भ्रष्ट अधिकारियों की बजह से आये दिन ब्लॉक जहानागंज सुर्खियों में रहता है। इस ब्लॉक में कहि गौशाला में चारें की लूट,तो कही घटिया मटेरियल से नालियों व रास्तों के निर्माण में लूट, तो कही मनरेगा में बिना काम पैसा गमन का आरोप लगता रहता है लेकिन आजमगढ़ जिले के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ रख बैठे हुवे हैं। ग्रामीण लाख हंगामा कर विरोध करें लेकिन ब्लॉक जहानागंज के बीडियो इन भ्रष्ट कुछ भी करवाई करना उचित नहीं समझते हैं। तो वहीं आज इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ ब्लॉक परिसर में ग्रामसभा सोनापुर के ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने शिकायती पत्र सहायक खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहाँ गरीबो पात्रों को आवास दिया जाना है वही ब्लॉक जहानागंज में आवास के नाम पर अवैध वसूली कर खेल खेला जा रहा है पात्रो को ना देकर अपात्रो को पैसा लेकर आवास दिया जा रहा है।