आज़मगढ़।मामला है आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के महुआरा गांव का जहां एक गरीब की आबादी की जमीन पर जबरदस्ती खड़ंजा बनवा दिया गया उसकी झोपड़ी को तोड़कर गिरा दिया गया और वहां पर खड़ंजा लगा दिया झोपड़ी के बीच से ही रास्ता निकाल दिया गया।वहीं पीड़ित का कहना है कि हमारी आबादी की जमीन थी जो हमारे नाम से है लेखपाल एसडीएम सभी की रिपोर्ट में हमारे नाम से जमीन को बताया गया है लेकिन दबंग प्रधान ने जबरदस्ती हमारे मडई को गिराकर खड़ंजा लगवा दिया वही प्रधान ने कागजी कार्यवाही में दिखाया है कि यह निर्माण आपसी सुलह समझौते से कराया गया है किसी को कोई भी दिक्कत नहीं है। लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि प्रधान ने मनमानी करते हुए चकरोड बनवा दिया है और हमें बार बार धमकी भी दे रहे हैं हम किसी अधिकारी से शिकायत ना करें, हम गरीब व्यक्ति हैं हमारे पास यही छोटी सी भूमि थी जो प्रधान ने दबंगई से रोड में तब्दील कर दी है हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारी भूमि को खाली कराया जाए ताकि हम अपना जीवन यापन कर सकें।