
निर्णय वापस नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में होगा चक्का जाम, सड़क पर उतरेगा बामसेफ- सुजीत कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में 5000 स्कूलों को बंद किये जाने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय ईको गार्डन में बड़ी संख्या में बामसेफ के बैनर तले कई संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया। भारत मुक्ति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह से शिक्षा विरोधी सरकार है यही कारण है कि सरकार ने 5000 शिक्षा संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद करने का तुगलकी फरमान वापस ले योगी सरकार। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जिस प्रदेश में लाखों बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, वहां हजारों स्कूल या तो बंद कर दिए गए हैं या जर्जर हालत में चल रहे हैं।
भारतीय बेरोजगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब 2 लाख शिक्षक नहीं हैं, लेकिन सरकार के पास उनकी भर्ती की कोई ठोस योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अब तक 27,000 से ज़्यादा सरकारी स्कूल बंद कर दिए हैं और अब 5,000 और स्कूलों को बंद करने की तैयारी में है। यदि सरकार अपना यह निर्णय वापस नही लेती है तो पूरे प्रदेश में चक्का जाम होगा, बामसेफ के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग इस निर्णय के विरोध में सड़क पर उतरेंगे।
राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के चांद मोहम्मद ने कहा कि सरकार को शिक्षा की नहीं, शराब के ठेकों की चिंता अधिक है। इसलिए शराब के ठेके खोले जा रहे हैं और शिक्षण संस्थान बंद किये जा रहे हैं। यह सरकार नहीं चाहती कि गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग मुसलमान और किसान का बच्चा पढ़-लिखकर आगे बढ़े। इसीलिए शिक्षा को पूरी तरह से तबाह किया जा रहा है, स्कूलों को या तो मर्ज कर दिया गया है या उन्हें खस्ताहाल पर छोड़ दिया गया है। विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन के बाद सरकार के नाम शिक्षा निदेशालय को ज्ञापन सौंपा।