धूमधाम से मनाया गया उत्तरायणी त्यार,मंच पर बही सभ्यता और संस्कृति की बयार

National

लखनऊ। मकर संक्रांति के अवसर पर बृहस्पतिवार को पंतनगर सांस्कृतिक समिति उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सरकार के सहयोग से उत्तरायणी त्यार खिचड़ी भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच पर पर्वतीय समाज से जुड़ी संस्कृति एवं सभ्यता को जीवंत बनाए रखने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए इस दौरान मंच पर प्रदर्शित हुए छोहलिया नृत्य ने पूरे समाज को मन मुग्ध एवं आनंदित करते हुए संस्कृति एवं सभ्यता का परिचय दिया।

बीते कई सालों से मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर “उत्तरायणी त्यार कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी समिति के कार्यालय मंच पर इसकी प्रस्तुति और खास हो गई, जब उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार के संस्कृति विभाग से सहयोग मिला, मंच पर छोटे बड़े सभी कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति दी, वहीं उत्तराखंड सरकार के द्वारा भेजे गए पर्वतीय समाज की संस्कृति और सभ्यता को जीवंत बनाए रखने के लिए छोलिया नित्य के कलाकारों ने चार चांद लगा दिए,मंच के सामने बैठे नेता गणमान्य और पर्वतीय समाज के लोगों को पौराणिक सभ्यता और संस्कृति का परिचय मिला ।

समिति के अध्यक्ष उमेश चंद्र सनवाल ने उत्तरायणी त्यार”को उत्तराखंड का एक प्रमुख त्योहार बताते हुए सभी लोगो को मकर संक्रान्ति व उत्तरायणी त्यार की शुभकामनाएं अर्पित की और उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समिति के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारी संस्कृति प्राचीन सभ्यता को जीवित रखने के लिए सभी समाज को एकजुट और त्योहारों के महत्व के बारे में एक संदेश देने का मेरा एक मात्र प्रयास है। जिस समाज के सभी लोग मिलकर पूरा करेंगे, पूरन सिंह नयाल ने बताया इसे घुघुतिया त्यार भी कहते हैं, जिसमें आटे-गुड़ से बने घुघुते कौवों को खिलाए जाते है, नदियों में स्नान और लोक संगीत-नृत्य के साथ प्रकृति और संस्कृति का जश्न मनाया जाता है।

मंच पर उत्तराखण्ड से कलाकारों ने अपनी पारम्परिक लोक संस्कृति की सुन्दर प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोलिया नृत्य रहा,कार्यक्रम के दौरान सभी ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया। इस दौरान भाजपा नेता संतोष सिंह, व्यापार मंडल के पदाधिकारी पर्वतीय समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी और कलाकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *