वीबी-जी राम जी से विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा-केशव प्रसाद मौर्य

Politics उत्तर प्रदेश

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को जनपद श्रावस्ती के विकास खंड हरिहरपुररानी के भंगहा गांव में आयोजित ग्राम चौपाल को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहा कि ने कहा कि गांव की समस्या का गांव में समाधान कराना देश एवं प्रदेश सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से हर शुक्रवार को प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतो में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।डबल इंजन सरकार द्वारा कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाये जाएंगे।गाँव की गलियां ग्रामीणों का हाइवे हैं। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना,पेंशन योजना,मुफ्त राशन आदि के माध्यम से पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। जब गाँव की महिला सशक्त होगी, तभी प्रदेश और देश सशक्त होगा।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 05 लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा 05 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान की। इसके अलावा उन्होने स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत कुल 466 समूहों को 04 करोड़ 77 लाख की धनराशि का चेक प्रदान किया।सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना,पेंशन योजना,मुफ्त राशन आदि के माध्यम से पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है।स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। जब गाँव की महिला सशक्त होगी, तभी प्रदेश और देश सशक्त होगा। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हम अंतिम पायदान पर खड़ी महिला को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देशभर की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। देश एवं प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर समूह से जुड़ी महिला ’लखपति दीदी’ बने,ताकि वे न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण करें, बल्कि समाज में एक मिसाल बन सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समूहों को मिलनेऐ वाले रिवॉल्विंग फंड और कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड में किसी भी प्रकार की देरी न हो और बैंक लिंकेज की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ दीदियां स्वयं सहायता समूह से जोड़ी जाएंगी तथा एक करोड़ दीदियों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने वीबी’’जी राम जी’’ (VB G-RAM-G) योजना के माध्यम से गाँव के गरीब और मजदूर भाइयों-बहनों को एक नई शक्ति प्रदान की है। इससे विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा।पुराने एक्ट में साल मे एक श्रमिक को केवल 100 दिनों के काम की सीमा थी, जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर 125 दिन कर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि अब आपके हाथों को साल में अधिक दिनों तक काम मिलेगा और आपकी आय में वृद्धि होगी। उन्होनें वीबी-जी राम जी का और उसमें किये गये प्राविधानों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। बताया इसमें अब जाब कार्ड तीन साल के लिए बनेगा। कहा हर घर नल योजना में गलियों व सड़कों को खोदकर अगर पुनः उसी तरह नही बनाया जायेगा, तो इसके लिए दोषी लोगो को जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना मे भ्रष्टाचार किसी भी दशा मे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी,जिले मे जहां जहा पाइप लाईन पड़ी है,उसका निरीक्षण व परीक्षण करा लें। गावो मे कार्यो की प्राथमिकता तय की जाय। बिना भेदभाव के हर घर को जल से नल देना प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। कहा कि गरीबों के लिए सरकार का खजाना खुला है।जिन्हें अभी तक पक्के आवास नहीं मिले हैं सभी पात्रों को पक्के आवास भविष्य में दिए जाएंगे।जहां पर चौपाल लगे,वहां पर पेंशन योजनाओं के कैंप भी लगाया जाए। चौपाल से चार दिन पूर्व सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि कहा कि वीबी -जी राम जी योजना में पहले से लगे किसी भी आउटसोर्सिंग या संविदा कर्मी को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि उसमें और बढ़ोतरी भी की जाएगी। नारी शक्ति बंदन अधिनियम 2023 का उल्लेख करते हुए उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिये सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 के तहत अधिक से अधिक उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं और उद्यमियों का आह्वान भी किया। उन्होंने इस नीति में दी जा रही सुविधाओं और सब्सिडी की जानकारी दी। सरकार जनता के लिए समर्पित भाव से कम कर रही है, किसानों और गरीबों के लिए समर्पित सरकार है।जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किये।इस दौरान प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल,अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र,विधायक रामफेरन पाण्डेय, डॉ.मिश्रीलाल वर्मा, सुभाष सत्या व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर तथा फूलमाला पहनाकर सम्मान किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय,पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी,अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज,जमुनहा एस.के.राय,खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुरानी,शंकर दयाल पाण्डेय, संजय कैराती,सुभाष सत्या सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,गणमान्य लोग तथा भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *