प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Politics उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 17 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सदर अस्पताल में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल राय के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 लोगों ने रक्तदान किया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एम एल सी और प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने किया। इसके अलावा 1946 बूथों पर सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की गई।।सोलह पीएचसी, सीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एमएलसी व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक के कहां की भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा फखवाड़ा के रूप में मानती है । जिसमें सेवा के विभिन्न कार्यकोकों का आयोजन किया जाता है। उसी क्रम में आज आजमगढ़ सदर अस्पताल युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान सिविल का आयोजन किया गया सीएससी और पीएसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। आज के अवसर पर हम सभी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय बहादुर पाठक, विशिष्ट अतिथि ध्रुव कुमार सिंह,अखिलेश मिश्रा गुड्डू, हरबंस मिश्रा, सुशील कुमार सिंह,प्रवीण सिंह,विभा बरनवाल,निखिल राय, जयराम पाठक, सुभाष पांडेय, ननकू राम,सरोज,मयंक गुप्ता, पूनम सिंह, निरुपमा पाठक,बबीता जयसरिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *