यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द,6 महीने में फिर से होगी परीक्षा, सीएम योगी ने किया ऐलान
लखनऊ- उत्तर प्रदेश में पुलिस परीक्षा का पेपर लीक को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में युवाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है।राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में लाखों की संख्या में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने सरकार से परीक्षा को निरस्त कर फिर से परीक्षा करवाने का आग्रह किया।
युवाओं के भविष्य को देखते हुए और तमाम शिकायतों को देखते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है।
सीएम योगी ने छात्रों की शिकायत के बाद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों यह भी निर्देश दिया है कि छह महीने के अंदर एक बार फिर से यूपी पुलिस परीक्षा आयोजित की जाए, ताकि युवाओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ नाहो और उन्हें अपनी मंजिल मिल सके।