आजमगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: मुठभेड़ में दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार

National

 

आजमगढ़, 15 जुलाई 2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना अतरौलिया पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी:*

 

– सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय, निवासी अचलीपुर, थाना अतरौलिया

– नरसिंह यादव, निवासी देवारा तुर्कचारा, थाना महराजगंज

 

*बरामद सामग्री:*

 

– 15 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा

– दो देशी तमंचे (.315 बोर)

– दो जिंदा कारतूस

– एक खोखा कारतूस

 

*मुठभेड़ का विवरण:*

 

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश मोटरसाइकिल पर मडियापार-अहरौला मार्ग से अवैध सामान लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने ग्राम जमीन अगया के पास चेकिंग शुरू की। मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई। एक अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित फायरिंग की। इस मुठभेड़ में सचिन पाण्डेय के दाहिने पैर में गोली लगी।

 

*गिरफ्तारी और बरामदगी:*

 

दोनों अभियुक्तों को 12:35 बजे हिरासत में लिया गया। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए सीएचसी अतरौलिया भेजा गया। सचिन पाण्डेय के कब्जे से एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और नरसिंह यादव के कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा, दो बोरियों में 10 किलो 150 ग्राम और 5 किलो 200 ग्राम, कुल 15 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त किया गया।

 

*पुलिस की कार्रवाई:*

 

पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये अभियुक्त गांजा कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *