तीन दिवसीय आर ई वी (REV) एक्सपो का किया गया आयोजन

Business उत्तर प्रदेश

लखनऊ 01 सितंबर 2025,द्वितीय संस्करण REV एक्सपो उत्तर प्रदेश ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV), नवीकरणीय ऊर्जा और हरित तकनीक के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। इस एक्सपो में देशभर से अग्रणी कंपनियों, निवेशकों, विशेषज्ञों और उद्योग से जुड़े लोगों ने भाग लिया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सोलर एनर्जी और सतत ऊर्जा समाधान को बढ़ावा देना रहा। एक्सपो में विभिन्न कंपनियों ने अपने नवीनतम उत्पाद और तकनीक प्रदर्शित किए, जिससे उत्तर प्रदेश में हरित ऊर्जा और ई-मोबिलिटी को एक नई दिशा मिलेगी।

इस एक्सपो से जुड़े प्रमुख नाम:

धीरज चोपड़ा एवं रोहन राव, Ajavansh Ventures (Channel Sales Partner, Pan India)

वसुुन त्यागी, प्रबंध निदेशक, Neoglo Energy Pvt. Ltd.

आदित्य मलिक,प्रशांत पांडेय, निदेशक, Malik Group

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने उत्तर प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते भविष्य पर अपने विचार साझा किए। REV एक्सपो ने यह संदेश दिया कि राज्य और देश को आने वाले वर्षों में हरित और टिकाऊ ऊर्जा समाधान की दिशा में बड़े कदम उठाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *