अस्थाई डंपिंग ग्रांउड में लगी आग,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू 

Exclusive उत्तर प्रदेश

जनपद आजमगढ पुरानी जेल के अस्थायी कूड़ा डंपिंग ग्राऊंड पर रखे गए कूड़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पहले तो लोगों को समझ में नहीं लेकिन जब आग ने विकराल रुप धारण कर लिया तो सामने के दुकानदारों और रोड से जाने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। कोतवाली पुलिस फोर्स व नगरपालिका की टीम पहुंच गई। आननफानन में पहले तो नगरपालिका के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना के थोड़ी देर के बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई थी। आशंका यही जताई जा रही थी कि किसी ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर आग लगाई हो। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यहीं पर नगर से इकट्ठा किये जा रहे कूड़ों को पहले डंप किया जा रहा है। फिर उनको मुख्य डंपिंग ग्राऊड मझगांवा में ले जाया जा रहा है। पहले कूड़े ट्रकों व ट्रैक्टरों पर लादकर सीधे मझगांवा ले जाया जा रहा था। लेकिन इसमें भी किसी प्रकार की अड़चन आने के बाद कुछ दिनों से पुरानी जेल के पास अस्थायी डंपिंग ग्राऊंड पर कूड़ा को इकट्ठा किया जा रहा है। रविवार को कूड़ों को यहां से हटाया नहीं जा सका था और फिर शाम को आग भी लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *