सिधौना/ मेहनाजपुर आजमगढ़।
सिद्धेश्वरी मंदिर तक जाने वाली सड़क का बहुत बुरा हाल है। सिधौना बाजार से सिद्धेश्वरी मंदिर सड़क तक जगह ही जगह गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं ये सभी गड्ढे बारिश के मौसम में जब भर जाते हैं तब यह पता नहीं चलता है कि सड़क है कि गड्ढा है की गड्ढा में रोड है। बताते चले कि सिद्धेश्वरी मंदिर के पुजारी राजा मौर्य व समाज सेवी वैभव सिंह हैप्पी का कहना है कि मंदिर के बगल में रोड गड्ढे बारिश के मौसम में पूरा भर जाते हैं जिससे लोगों को आने-जाने में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैदल दो पहिया या चार पहिया वाहन से जाना भी कठिन हो जाता है आए दिन यह गड्ढा खतरों को आमंत्रण देता है। जो भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं उन्हें कीचड़ और गड्ढे में भरा गंदा पानी का सामना करना पड़ता है। यह रोड कई गांवों से जुड़ा हुआ है। एमएलसी प्रतिनिधि अनुराग तिवारी का कहना है कि इस रोड पर कई गांव के लोग प्रतिदिन आते जाते रहते हैं। रात के समय तो पानी भर जाने के कारण और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस विषय पर नहीं है। जनहित के लिए शासन प्रशासन का ध्यान इस विषय पर आकृष्ट कराया जा रहा है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जिससे जनता इस विकट समस्या से निजात पा सके।



