लालगंज (आजमगढ़)।
लालगंज क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में शामिल लालगंज बाईपास रोड इन दिनों बदहाली का शिकार है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाने से आमजन को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क तालाब जैसी दिखने लगती है, जिससे राहगीरों को कीचड़ और गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है। हालत यह है कि कई दोपहिया वाहन सवार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
व्यवसायी संजय कुमार का कहना है, “बाईपास के हालात देखकर डर लगता है। हर दिन जाम लगता है और सड़क पर गिरने का डर बना रहता है।”
राहगीर सीमा देवी ने बताया कि “बच्चों को स्कूल भेजना भी जोखिम भरा हो गया है। वाहन स्लिप कर जाते हैं और कपड़े गंदे हो जाते हैं।”
वाहन चालकों का कहना है कि गड्ढों से बचते-बचते बाइक और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं, जिससे आए दिन मरम्मत पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है।
लोगों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो लोकनिर्माण विभाग सक्रिय हुआ है और न ही स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, जिससे आवागमन सुचारु हो सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हो।