भारतीय रिज़र्व बैंक के तत्वावधान में “जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला” का सफल आयोजन

Exclusive उत्तर प्रदेश

07 सितम्बर 2025,कृषि भवन, लखनऊ

एवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता (DEA) कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि भवन, लखनऊ में FPO निदेशकों, मुख्य कार्यपालकों, स्टाफ एवं सदस्यों हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजय कृष्ण, संयुक्त निदेशक कृषि ने मुख्य अतिथि के रूप में की तथा विनय कौशल, उप निदेशक कृषि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित किया।

इस कार्यशाला में एवोक इंडिया फाउंडेशन के मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी तथा मास्टर ट्रेनर डॉ. श्याम गर्ग ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बैंक जमाओं से जुड़े अधिकारों, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव, साइबर सुरक्षा तथा शिकायत निवारण प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने सरल उदाहरणों के माध्यम से डिजिटल फ्रॉड से बचाव, सुरक्षित बैंकिंग व्यवहार तथा जागरूक वित्तीय निर्णय लेने के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में उपस्थित FPO निदेशकों, मुख्य कार्यपालकों, स्टाफ एवं सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र में अपने सवालों को साझा किया। विशेषज्ञों ने उनके प्रश्नों के समाधान देकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।

एवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यशाला प्रतिभागियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने, सुरक्षित बैंकिंग व्यवहार अपनाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *