सर्वोदय विद्यालय की छात्रा सृष्टि ने NEET परीक्षा-2025 में मारी बाजी 167 वीं रैंक लाकर विद्यालय परिवार का बढ़ाया मान

उत्तर प्रदेश

 

हरबंशपुर।।  आजमगढ़ के प्रतिष्ठित विद्यालय सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आज एक गरिमापूर्ण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा सृष्टि राय को NEET-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सृष्टि राय ने इस परीक्षा में 167वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी उथुप और उपप्रधानाचार्य श्री संजय कुमार विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से सृष्टि राय को माल्यार्पण, अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया  प्रबंधक ने सृष्टि राय की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके अभिभावकों का आभार जताया और विद्यालय के छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। प्रधानाचार्या जी ने सृष्टि राय की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें पथप्रदर्शक बताया और अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

NEET-2025 की परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 20.8 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित किया गया था, जिसमें 12,36,531 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।

हमें विश्वास है कि सृष्टि राय की इस उपलब्धि से विद्यालय के छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वे अपने जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेंगे। हम सृष्टि राय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *