योगी सरकार में सपा के गुंडो के हौसले बुलंद, प्रशासन को रखते हैं,जूते की नोक पर 

Crime उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार गुंडाराज भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बड़ी-बड़ी डींगें हांकते हैं, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और है।
 आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के खालसा तिराहे से बरहा रोड की तरफ जाने वाली सड़क पर भद्र ट्रेवल्स की लगभग सात आठ बसें प्रतिदिन खड़ी होती है।पिछले 5 साल से यहां पर खुलेआम डग्गामारी का कार्यक्रम चल रहा है,लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि भद्र ट्रेवल्स के ड्राइवर बहुत ही बदतमीज किस्म के हैं और आपराधिक छवि के हैं।
जिसकी वजह से यहां के स्थानीय लोगों को अपनी गाड़ियां खड़ी करने में असुविधा होती है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार करनी चाही, लेकिन ड्राइवरों की गुंडागर्दी की वजह से स्थानीय लोग शांत हो गए।
 जब इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पत्रकार को पता चली तो उन्होंने जब इस डग्गामारी का वीडियो बना लिया और संबंधित थाने को भी अवगत कराया, लेकिन मौके पर थानाध्यक्ष महोदय नहीं पहुंच सके,नतीजा यह हुआ की पत्रकार को भद्र ट्रेवल्स के ड्राइवरों ने चारों तरफ से घेर लिया और उल्टी सीधी बातें करने लगे जिसमें से तीन चार ड्राइवरों ने खुले शब्दों में कहा कि हमसे जो टकराएगा उनका खेल खत्म हो जाएगा।
जिसमें कोई कहता है कि मेरे ऊपर तेरह मुकदमे हैं, कोई कहता है नौ मुकदमे चल है,कोई कहता है जैसे इतने मुकदमें चल रहे हैं एक और सही, एक ड्राइवर ने तो धमकी देते हुए कहा कोई पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिल गए तो गर्दन काट देंगे।

 अब सवाल यह उठता है कि योगी जी के गुंडा मुक्त राज्य बताने के जुमलेबाजी और फर्जी भाषण बाजी कहां गई। सुल्तानपुर जिले के सोनू मोनू नाम के सपाई नेता इतने बड़े गुंडे हो गए हैं। जिन्हें योगी सरकार का भय नहीं है।भद्र ट्रैवल्स के ड्राइवर की अभद्रता से आलमबाग क्षेत्र में जिस जगह पर गाड़ियां खड़ी होती हैं।
वहां के लोग हमेशा भयभीत रहते हैं, सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 तक यह बसें खड़ी रहती हैं, जिसकी वजह से पास में ही बने आलमबाग बस स्टैंड में आने वाली सवारियां भी कहीं ना कहीं उनकी गाड़ियों की तरफ रुख कर लेते हैं,जिसकी वजह से परिवहन विभाग को अच्छा खासा नुकसान भी हो रहा है और यातायात बाधित होता है।भद्र ट्रेवल्स के ड्राइवर खुलेआम दारू पीते हैं, गाली गलौज करते हैं।जिसका विरोध करने में वहां के लोग असमर्थ हैं।
 अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में पुलिस प्रशासन,परिवहन विभाग,पुलिस यातायात विभाग, स्थानिक पुलिस, मुख्यमंत्री और गृह एवं गोपन विभाग क्या कार्रवाई करता है।सपा नेता सोनू मोनू और सपा के गुंडो के आगे घुटने टेक देता है, या योगी सरकार अपना कुछ जलवा दिखाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *