अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी शिवम यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल

Crime उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ के नए पुलिस कप्तान के आने से पहले पुलिस की सक्रियता दिखाई दी है। थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में कुल 2 थानों के कुल 4 लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटनाओं में शामिल अन्तर्जपदीय शातिर अभियुक्त शिवम यादव घायल हुआ। उसे गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन मोटर साइकिल, लूट के आभूषण बिक्री के 5700 रूपये तथा 1 देशी तमंचा,315 बोर,1खोखा कारतूस,315 बोर व 01 मिस फायर जिन्दा कारतूस,315 बोर बरामद हुआ है।

बतादें कि 6 सितंबर को विशाल यादव पुत्र मुनीब यादव ग्राम मोजरापुर थाना कोतवाली आजमगढ़ व भाभी पूनम यादव मोटर साइकिल से जाते समय, कोठरा मुसहर बस्ती थाना कोतवाली आजमगढ़ के पास दो अज्ञात झपट्टा मारकर गले की चैन, कान की बाली छीनकर भाग गए। धारा 304 बीएनएस बनाम दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया है।

23 जुलाई को पहाड़पुर थाना उभाव बलिया से एक औरत का बैग(मोबाईल) छिनकर भाग गये थे। धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।26 सितंबर को थाना उभाव जनपद बलिया से एक औरत से चेन छिन लिया गया था। धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।

16 सितंबर को थाना उभाव जनपद बलिया से मोटर साइकिल पर एक आदमी व औरत का जाते समय अंगुठी व चेन छिन लिया गया था। महिला के विरोध पर अज्ञात द्वारा फायर किया गया था। धारा 103(1),309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।

शुक्रवार को ग्राम कोठरा मुसहर बस्ती में हुई घटना में शामिल बदमाश शिवम यादव पुत्र बैजू यादव निवासी सनिचरा थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष को पुलिस मुठभेड़ के दौरान बाग लखराव गांव से तमसा नदी के मध्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस मुठभेड में अभियुक्त शिवम यादव उपरोक्त के बांये पैर में गोली लगी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *