जेष्ठ माह का राजधानी लखनऊ में अलग ही महत्व है, यह परंपरा सैकड़ो वर्ष पुरानी है। बताया जाता है कि यहां के नवाब की मन्नत जब पूरी हुई उसके बाद अलीगंज में उन्होंने हनुमान जी की स्थापना की और तभी से बड़े मंगल का चलन शुरू हुआ। तब से लेकर आज तक जेष्ठ माह के बड़े मंगल को पूरे लखनऊ वासी बिना किसी भेदभाव के एक साथ मिलकर बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को राजधानी लखनऊ का शायद ही कोई ऐसा कोना हो जहां पर भंडारे का आयोजन न किया जाए। हर आदमी अपनी श्रद्धा के अनुसार भंडारे का आयोजन करता है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग भंडारे के प्रसाद को ग्रहण करते हैं।इसी कड़ी में शक्ति फाउंडेशन की तरफ से जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर विशाल खंड 5 में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
बता दें कि शक्ति फाउंडेशन विगत कई वर्षो से निर्धन एवं गरीब परिवारों के लिए कैंसर जैसे रोक से पीड़ित व्यक्तियों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिलाएं ही अग्रणी है। जिसमें पूर्व डीजीपी आनंद लाल बनर्जी,श्रीमती मधु चंद्रा बनर्जी,विश्वजीत दास, सुजाता कॉलर, नविता राय चौधरी एवं एवं फाउंडेशन की अन्य सहयोगी शामिल रहते हैं।
इसके साथ ही भंडारे में फाउंडेशन के सभी लोगों ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया और लोगों में प्रसाद वितरण किया एवं समाज में सभी के बीच आपसी भाईचारा बना रहे और सभी लोग रोग मुक्त हो स्वस्थ हो इसकी ईश्वर से कामना की।