आजमगढ़ में दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के तत्वाधान होगा सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

Exclusive उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ में दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के तत्वाधान में दिनांक 23 अप्रैल से 29 अप्रैल सायन 6:00 बजे से 10:00 बजे तक डीएवी इंटर कॉलेज रैदोपुर जिला आजमगढ़ में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन आयोजित किया गया है। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज जी की साध्वी शिष्या भागवत भास्कर भागवताचार्य साध्यी सुश्री भाग्यश्री भारती जी व्यास पीठ पर सुशोभित होगी दिनांक 23 अप्रैल को कथा स्थल से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए एक विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसका लक्ष्य यही है सत्य सनातन धर्म जो जन-जन में व्याप्त है उसका आगरण हो सके। प्रेस वार्ता करते हुए दिव्य गुरु आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी अर्जुनानानंद जी ने उपरोक्त बातें कही। दिव्य ज्योति जागृती संस्थान पूरे देश में 350 शाखों के माध्यम से आध्यात्मिक प्रचार एवं प्रचार पूरे विश्व में कर रहा है। दिव्य ज्योति जागृती संस्थान केवल आध्यात्मिक या धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं विभिन्न प्रकार के सामाजिक गतिविधियां भी करता आया है। जैसे अभाय्यग्रस्त बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना इत्यादि कार्य समाज लाभ हेतु संस्थान सलग्न रहा है। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज केवल ईश्वर की बात नहीं करते है शास्त्र अनुसार दिव्य नेत्र के माध्यम से उस परमात्मा का दर्शन भी करवाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *