राजपूत सेवा संगठन ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर निकला विरोधात्मक जलूस

Politics उत्तर प्रदेश

राणा सांगा के खिलाफ सदन में ओछी टिप्पणी से हिन्दुत्व को आघात पहुंचा-राकेश सिंह

आजमगढ़। राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान का आक्रोश बुधवार को आजमगढ़ में भी फूट पड़ा। राजपूत सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह की अगुवाई में एक विरोधात्मक जुलूस मुंह पर काली पट्टी बांधकर निकाला गया। जो कुंवर सिंह उद्यान से निकलकर गांधी प्रतिमा, रैदोपुर शहीदों की प्रतिमा से होते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर शीध्र कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि महान वीरपुरूष राणा सांगा के खिलाफ सदन में ओछी टिप्पणी करने वाले राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से केवल राजपूत समाज ही नहीं बल्कि समूचे हिन्दुत्व को आघात पहुंचा है। ऐसे घटिया, कट्टर, और मानसिक विक्षिप्तों को राज्य सभा सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहने का न तो कोई अधिकार है न ही कोई औचित्य। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही कर पद से हटाकर देशवासियों को बड़ा संदेश देने की आवश्यकता है।

जिलाध्यक्ष सत्या सिंह परिहार ने कहाकि मेवाड़ के महान वीर शूरवीरों ने अपने सुख, सम्पत्ति व जीवन का मूल्य चुकाकर भारत के हिन्दु समाज को आत्मसम्मान और स्वंतत्रता की रक्षा की है। ऐसे गौरवशाली इतिहास से सम्बन्ध रखने वाले राणा सांगा पर अशोभनीय टिप्पणी न सिर्फ बर्दाश्त से बाहर है बल्कि इतिहास को कलंकित करने का प्रयास भी है। ऐसे लोग विकृत मानसिकता के लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और भारतीय इतिहास पर प्रश्न खड़ा करने वालों के लिए कानून बनाकर कार्यवाही किया जाए ताकि ऐसे मामलों की पृनरावृत्ति न हो सकें।

इस अवसर पर राहुल सिंह, चंद्रपाल सिंह, रामजी सिंह, शैलेंद्र सिंह परिहार, बलवंत सिंह, निगम सिंह, आशीष सिंह, मोनू सिंह राहुल सिंह धोनी, वर्षम सिंह, गौरव रघुवंशी, आदित्य राठौर, नीरज सिंह, एलएन सिंह, डीएन सिंह, आलोक सिंह, उत्कर्ष सिंह, चंदन सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *