महिला अस्पताल से गर्भवती महिला हुई अचानक गायब

National
परेशान पति ने जताई अनहोनी की आशंका, परिवार में मचा हड़कंप
आजमगढ़। महिला सदर अस्पताल से एक गर्भवती महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है। पीड़ित पति की तहरीर पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना मेहनगर क्षेत्र के निवासी युवक अपनी 21 वर्षीय गर्भवती पत्नी दिखाने के लिए मंगलवार को सुबह करीब 11:15 बजे महिला सदर अस्पताल आया था। इसी दौरान वह शौचालय जाने के लिए कुछ समय के लिए बाहर गया। जब वह वापस लौटा तो उसकी पत्नी मौके पर मौजूद नहीं थी। पति द्वारा अस्पताल परिसर और आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं मिल सका। बताया गया कि पत्नी का मोबाइल फोन भी उसी के पास था, जिससे संपर्क नहीं हो सका। इस घटना के बाद से पति बेहद परेशान है और उसे पत्नी के साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका सता रही है। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देते हुए आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और महिला की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। इस बावत महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर विनय कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सीसीटीवी कैमरे में देखा गया, उक्त महिला अस्पताल में आई है और कुछ देर बाद टहलते हुए बाहर निकल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *