निजामाबाद क्षेत्र में अज्ञात युवती की संदिग्ध मौत,करीब दर्जनभर लोगों को पुलिस ने पुछताछ के लिया हिरासत में

Crime उत्तर प्रदेश

जनपद आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा गांव में गुरुवार सुबह एक 21 वर्षीय अज्ञात युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना हरियाणा गांव निवासी मसूद के ट्यूबवेल पर हुई, जो गांव से बाहर निजामाबाद जाने वाली सड़क के पास स्थित है।

जानकारी के अनुसार, ट्यूबवेल पर कुछ समय से भीख मांगने वाले बंजारे समुदाय के लोग डेरा डाले हुए थे। इनमें एक युवती और एक पुरुष बारिश के कारण रात में वहीं रुके थे। ट्यूबवेल की देखरेख करने वाले मिट्ठू ने बताया कि बुधवार शाम दोनों को वहां से जाने को कहा गया था, लेकिन बारिश का हवाला देकर वे रुक गए। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने युवती का शव पड़ा देखा,जबकि पुरुष मौके से गायब था।

सूचना मिलते ही फरिहा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह, निजामाबाद थाना अध्यक्ष, सीओ सदर आस्था जायसवाल, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने आसपास डेरा डाले बाराबंकी के बंजारे समुदाय के करीब दर्जनभर पुरुषों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *