*उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति ने आज अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के कार्यालय प्रांगण में एक दिवसीय मुख पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना एवं बाँह पर काली पट्टी बांधकर ड्यूटी तथा आम सभा एवं ज्ञापन आयोजित किया। वह मुख्य मांग के रूप में विगत 6 माह के बकाया वेतन/पेंशन का एक मुश्त अविलम्ब भुगतान।
2. मंहगायी भत्ता/राहत अद्यतन 252 प्रतिशत करना।
3. सप्तम वेतनमान तत्काल लागू करना।
4. षष्टम वेतनमान के एरियर का भुगतान करना।
5. अनुकम्पा नियुक्तियों को बहाल करना।
6. कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था लागू करन आदि शामिल रहा।
वही संगठन के लोगों ने बताया कि मांगो का समाधान न होने पर 17-19 जुलाई 2025 को तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और पेंशनर उपस्थित थे।