जनपद आजमगढ के हरैया ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुआ सागर मुख्य मार्ग जो बरौली के बीचो-बीच भीमवर मार्ग से जुड़ती है,कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम एवं जमीनी स्तर पर समाजसेवी डंपी तिवारी ने इस जर्जर मार्ग को लेकर अधिकारियों से मिलना एवं ज्ञापन देने का कार्य किया एवं इस मुहिम को लेकर जनता जनार्दन के बीच में जाकर अपने समर्थकों एवं क्षेत्र वासियों के साथ इस जर्जर माल की आवाज उठाई।
जिसके फल स्वरुप विधानसभा सगड़ी के विधायक डॉक्टर एच एन पटेल जी मौके से पहुंचकर क्षेत्र वासियों से मुलाकात की एवं तत्कालीन रूप से उच्च अधिकारियों से बात करके जनता को यह विश्वास दिलाया जब तक यह मार्ग मंडी परिषद से पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरित करने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।समाज सेवी डंपी तिवारी ने बताया कि यह मिशन यही नहीं रुकेगा जब तक यह कार्य नहीं हो जाता और जब तक जिले के सारे प्रतिनिधित्व इस मार्ग पर नहीं आ जाते तब तक यह मिशन रुकने वाला नहीं है।
इस मौके पर त्रिवेणी शुक्ला, कन्हैया शुक्ला, अनिल कुमार मौर्य, हरिनारायण, हरिनाथ यादव,जगदीश शुक्ला,परमहंस यादव, रवि शंकर शुक्ला, डॉ रमेश उपाध्याय प्रदीप तिवारी, बहादुर यादव, मुलायम, संजय, रोहित, दिनेश एवं बहुत से साथी मौजूद रहे।



