आजमगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत और प्रेरणादायक नाटक से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनीता सिंह एवं ए.के. शुक्ला ने बच्चों को कारगिल विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व और भारतीय सेना के साहसिक योगदान पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय जवानों ने विषम परिस्थितियों में अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल की चोटियों पर पुनः तिरंगा फहराया।इस विशेष अवसर पर बच्चे सैनिकों की वेशभूषा में सजे नजर आए। उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों गीत, नृत्य और नाटकों ने दर्शकों के हृदय को छू लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर “जय हिन्द” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए ऐसे आयोजन को युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने वाला बताया।
