देव दीपावली पर 2,51,000 दीपों से होगा देवों का स्वागत साथ में गंगा माँ गोमती की महाआरती-देव्यागिरि

Exclusive उत्तर प्रदेश धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति स्थानीय समाचार

राजधानी लखनऊ के डालीगंज क्षेत्र में स्थित रामायण कालीन प्राचीन श्री मनकामेश्वर मंदिर की महन्त देव्यागिरि विगत 15 वर्षों से निरन्तर गोमती स्वच्छता एवं जल संरक्षण अभियान के अन्तर्गत आदि गंगा गोमती की आरती एवं देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) के अवसर पर सवा लाख दीपक प्रज्जवलित कर देवा का स्वागत एवं आदि गंगा माँ गोमती की महाआरती पर जनसामान्य को गोमती को स्वच्छ रखने के लिये उत्प्रेरित कर रही हैं।

इसी अभियान के अन्तर्गत इस वर्ष भी मंदिर के तत्वावधान में “नमोस्तुते माँ गोमती’ द्वारा लखनऊवासियों की जीवनदायनी आदि माँ गोमती की परम्परागत महाआरती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव-दीवावली महोत्सव के सम्बन्ध में आयोजन समिति द्वारा प्रस्तुत त्रिदिवसीय कार्यक्रम के सम्बन्ध में आगामी 03 नवम्बर को अपरान्ह 01 बजे से 04 बजे तक एवं शिक्षण संस्थानो के छात्र-छात्राओं की विभिन्न क्षेक्षणिक प्रतियोगिता सम्पन्न होगी एवं 04 नवम्बर को विद्यालय की छात्राओं एवं महिलाओं द्वारा रंगोली एवं बेदियों की सज्जा प्रतियोगिता 01 बजे से 05 बजे तक सम्पन्न होगी,तत्पश्चात् श्रद्धालुओं एवं आयोजन से जुड़े श्रद्धालू दीपको को सजाएंगें।

देव-दीवावली महोत्सव के सम्बन्ध में लाल महन्त देव्यागिरि ने जब त्रिपुरासुर राक्षस ने अपने अत्याचारों से देवताओं और ऋषि मुनियों को प्रताड़ित किया तब सभी देवताओं ने भगवान शिव से सहायता की प्रार्थना की, भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का संहार किया। महादेव की इस विजय के उपलक्ष्य में देवो ने दीप प्रज्जवलित कर उत्सव मनाया। पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिवस के अवसर पर देवतागण पृथ्वी लोक में नदियों के तट पर अदृश्य रूप में अवतरित होते हैं और दीपों के प्रकाश में अपनी उपस्थित दर्ज कराते हैं। इस दिवस के अवसर पर दीपदान का अत्याधिक महत्व है।

महन्त ने लखनऊ के जनसामान्य को महोत्सव में आमंत्रित करते हुए कहा कि अपने इष्ट मित्रों एवं परिजनों के साथ दीपदान का देवों का स्वागत करें और माँ गोमती की स्वच्छता एवं जल संरक्षण का संकल्प लेकर पुनः लाभ अर्जित करें।इस महोत्सव में इस बार भी शासन के अनेक मंत्रीगण एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है ताकि जनसामान्य को गोमती स्वच्छता अभियान का संदेश मिले एवं वे उत्प्रेरित हो इसके साथ महन्त देव्यागिरि ने आयोजन के सहयोगियों एवं सहभागिता कर रहे सभी संस्थाओं का स्वागत करते हुए कहा कि उनका सहयोग सनातन धर्म के प्रति एक अभूतपूर्व सहयोग है।

पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के सचिव जगदीश गुप्त ‘अग्रहरि’ एवं लालसत्य प्रकाश गुलहरे, शेखर कुमार जी, राजीव श्रीवास्तव, अजय तिवारी, प्रेम तिवारी, श अमित कुमार श्रीवास्तव,मालिनी चतुर्वेदी, उपमा पाण्डेय आदि उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *