बड़े बिल्डर्स के आगे विकास प्राधिकरण के अधिकारी नतमस्तक
सूत्रों की माने तो बिल्डर और LDA के क्षेत्रीय अधिकारियो की सांठगांठ से ज़ोन 6 में नाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूद्वारे के सामने अवैध कामर्शियल निर्माण बेसमेंट के साथ बनकर तैयार होता आ रहा नज़र।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के नियमो को ताख पर रखकर हो रहे अवैध निर्माण के एवज में ये माना जाए कि अवैध रूप से निर्माण कार्य पूरा होते समय विभागीय ज़िम्मेदार बने जान के मूक दर्शक,इस तरह से हो रहे अवैध निर्माण का कौन है जिम्मेदार ? किसकी जवाब दे ही या फिर इनको उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।



