नार्दन रेलवे मल्टी स्टेट प्राइमरी को-आपरेटिव बैंक की 107वीं,वार्षिक सामान्य निकाय सभा आयोजन

Business उत्तर प्रदेश

नार्दन रेलवे मल्टी स्टेट प्राइमरी को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राकेश कुमार कनौजिया, उपाध्यक्षा सुनील कुमार सिंह, आल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री मा० शिव गोपाल मिश्रा, मुख्य अतिथि, मेन्नस यूनियन के सम्मानित केन्द्रीय मदाधिकारी, प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्यगण, डेलीगेट्स एवं बैंक के प्रबन्ध निदेशक इत्यादि की उपस्थिति में उपमुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन बृजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर इस समारोह का उद्घाटन किया गया।

वर्ष 1918 में जो संस्था एक सोसाइटी के रूप में अंकुरित हुई थी वह आज विस्तारोपरान्त एक बहुराज्यीय सहकारी समिति के रूप में एक विशाल वटवृक्ष में परिवर्तित हो गयी है। वर्तमान में कार्यशील पूंजी रू0 1526.71 करोड़, जमा रु० 1205.71 करोड, कुल ऋण रू० 838.23 है। बैंक की सभी शाखाएं वर्ष 2013 से सीबीएस हो गयी हैं। बैंक के ग्राहकों/अंशधारकों के लिए नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग/यूपीआई की सुविधा प्रदान की जा रही है एवं बैंक के ऐप के माध्यम से ग्राहक घर बैठे अपने समस्त खातों की जानकारी एवं लेन-देन भी कर रहे हैं।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष आर०के० कनौजिया द्वारा इस वर्ष 8% की दर से कुल रूपया 9.70 करोड़ लाभांश वितरण की घोषणा की गयी।वर्तमान में बैंक के अंशधारकों को अधिकत्तम रु० 25.00 लाख का ऋण प्रदान किया जा रहा है। बैंक द्वारा रेल कर्मचारियों एवं जन साधारण से जमाधन स्वीकार किया जाता है एवं रेलवे कर्मचारियों को अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ प्रदान किए जाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *