बीजेपी समेत बसपा,सुभासपा पर साधा निशाना
आजमगढ.. समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की मोदी,योगी कि सरकार संविधान व लोकतंत्र को समाप्त करने पर आमादा है। संविधान में बार-बार संशोधन के माध्यम से बाबा साहब द्वारा दिए गए आरक्षण रोजगार शिक्षा, चिकित्सा के मौलिक अधिकारों को एक-एक कर समाप्त कर रही है। प्राइमरी शिक्षा को सरकार गरीबों की शिक्षा से वंचित करना चाहती है। महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती जा रही है। भाजपा देख रही है कि अखिलेश यादव का पी.डी.ए.फार्मूला से परेशान होकर वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां कर चुनाव जीतना चाहती है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में जनता योगी की सरकार को हटाना चाहती है। योगी के शासन में धर्म और जाति के नाम पर शोषण हो रहा है थानों, तहसीलों पर घोर भ्रष्टाचार व्याप्त है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने किया। संचालन हरी प्रसाद दुबे ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, विधायक-आलमबदी आजमी,विधायक गोपालपुर नफीस अहमद,अखिलेश यादव, डॉ संग्राम यादव, डॉ एच एन पटेल, कमला कांत राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, राकेश कुमार गुड्डू, पूर्वमंत्री डॉ रामदुलार राजभर, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, अब्दुल्ला जयराम पटेल, अजीत कुमार राव, विवेक सिंह, दुर्गेश यादव, संतोष कुमार गौतम, सुशील आनंद,जी एस प्रियदर्शी, राम बुझारत यादव, देवनाथ साहु, दुर्ग विजय राम,आषुतोष चौधरी, जगदीश प्रसाद, दीपचंद विशारद, डॉ हरिराम सिंह यादव, जगदीश यादव,राम आसरे चौहान, डॉ धनराज यादव, अशोक यादव भोला, वसीमुद्दीन अहमद,सोभनाथ यादव, राज नारायन यादव, हरिश्चंद्र यादव, लल्लन चौहान, शकील अहमद, गौरव यादव रिंकू, गौरव यादव, बबीता चौहान, प्रेमा यादव, सिंगारी गौतम, कुणाल मौर्य, संदीप रजत सेठ, आशीष यादव,शशि कुमार आदि नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थितरहे।