जनपद आजमगढ़ में हिंदू नव वर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में आर्यमगढ़ नगर से समीप चंद्रमा ऋषि आश्रम पर पूज्य संतों के सानिध्य में भव्य दीपोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ।विभिन्न हिंदू संगठनों के सहयोग से दीपोत्सव के आयोजन को देखकर ऐसा लग रहा था,मानों दीपावली का पर्व आयोजित हो रहा है, कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ा गणेश मंदिर के महंत राजेश मिश्रा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज के द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा अति दिव्य प्रकार से सुसज्जित 31 हजार दीपों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रज्वलित किया गया, कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा भक्ति मय भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित गणमान्य जनता का मन भाव बिहवल हो उठा।
श्री अयोध्या धाम से पधारे बावन मंदिर के महंत बड़ा भक्तमाल श्री श्री अवधेश जी महाराज एवं वैदेही वल्लभ शरण जी महाराज तथा श्री वृंदावन धाम से पधारे पूज्य व्यास डॉक्टर श्याम सुंदर पाराशर महाराज उपस्थित हुए संतों की सत्कार के उपरांत भाव गंगा आरती का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में पधारे पूज्य संतों ने भारतीय नव वर्ष की प्राचीनता महत्व एवं उपयोगिता को विस्तार पूर्वक व्याख्या की।
डॉ.श्याम सुंदर पाराशर जी ने कहा कि हम भले ही अपना नव वर्ष भूल जाए पर प्रकृति नहीं भूलती वृक्ष पुराने पत्तों को गिरकर नए पट्टे धारण करते हैं, किसान के घर में नए अनाज आ जाते हैं। सरकार भी पूरे वर्ष का बजट इसी समय से लागू करती है,हर तरफ हर्ष का वातावरण व्याप्त हो जाता है।मनोज ने कहा कि विदेशी शासको के कारण हम अपने संस्कृतियों से धीरे-धीरे दूर होते चले गए,परंतु अब समय आ गया है। जनमानस अपने धर्म संस्कृति से पुनः जुड़ रहा है,और सनातनी अपने मूल से जुड़कर देश को परम वैभव की ओर ले जाएगा। अंत में आयोजक मंडल में प्रशासन मीडिया और अच्छा परिश्रम से कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग प्रचारक दीनानाथ, जिला प्रचारक आशुतोष, कामेश्वर सिंह, अजय अग्रवाल, प्रवीण सिंह वरिष्ठ नेता भाजपा,सुधीर अग्रवाल, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, सत्येंद्र राय, वंदना सिंह अरविंद जायसवाल, गुड्डू जायसवाल, ऋत्विक जायसवाल, अंकित अगवाल, अरुण पाल,तेज प्रताप,अमित राय, प्रवीण,आशुतोष, प्रिंस,नवीन,रोहित, संगम,अंशुल आदि लोग उपस्थित रहे।