शाहजहांपुर। जिला कारागार के बरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल का तिलहर के राजनपुर रोड मोहद्दीपुर में स्थित आर पी सिंह कम्प्यूटर इंस्टीटयूट में एक सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। नगर तथा जनपद के सुदुरवर्ती क्षेत्रों से पहुंचे समाजसेवी पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने स्मृति चिन्ह देकर व अंगवस्त्र समर्पित कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके द्वारा समाज के लोगों व कैदियों के प्रति उनकी भूमिका व कार्यप्रणाली की सराहना करते हुये उन्हें एक निष्ठावान तथा एक सहृदय अधिकारी की संज्ञा दी । इस दौरान संस्थान के छात्र छात्रओं ने उनके आगमन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । स्टाफ में विमलेश्रर विजय लक्ष्मी सुचिता श्वेता मीना रुचि मोहनी विवेक शिवकुमार अभिषेक अंजली सालिया समन वंदना नीलू प्रियंका आदि lइस दौरान करणी सेना प्रदेश महामंत्री ठाकुर ओमवीर सिंह डॉक्टर साहब विश्व हिन्दू परिषद के पप्पू शर्मा जितेन्द्र सिंह शिवम हरिओम देव ओमेंदर सुशील विनय बरेली से अमित विवेक सिंह विधायक अरविंद सिंह जी के भाई अनिरुद्ध सिंह यादव सौरभ गुप्ता रवि माया देवी पत्रकार अनुराग मिश्रा विवेक शर्मा अंशू अरविंद गुप्ता अमुक सक्सेना उदयवीर सिंह अरुण सिंह सोमवंशी एजाज इमरान सागर दासी राम आर्य . सहित संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। अंत में संस्थान के प्रबंधक अवनीश सिंह सोनू ने सबका आभार प्रकट किया ।



