मण्डालायुक्त ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण

उत्तर प्रदेश

पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हम सभी को संवेदनशील रहने की है जरूरत-मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ मण्डलायुक्त विवेक ने विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के पावन अवसर पर वृहस्पतिवार को ‘एक पेड़ मॉं के नाम’ आह्वान के तहत अपने कार्यालय परिसर में आम का पेड़ लगाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण की शुद्धता बनाये रखने का सन्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण अधिक गर्मी, असामान्य वर्षा एवं शीत ऋतु के संकुचन के दुष्प्रभावों से बचने के लिए जन-जन को मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि दूषित वातावरण के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियॉं जन्म लेती हैं, जो एक स्वस्थ समाज की स्थापना में बाधक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हम सभी को संवेदनशील रहने की जरूरत है। मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ साथ वृक्षों का संरक्षण और संवर्धन भी अत्यन्त जरूरी है। उन्होंने आम जन से अधिकाधिक वृक्षारोपण कर धरती को हराभरा बनाने और शुद्ध वातावरण की संरचना में तथा प्लास्टिक प्रदूषण उन्मूलन में अपना पूर्ण सहयोग देने का आहवान किया। इस मौके पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन द्वारा भी आयुक्त कार्यालय परिसर में आम का वृक्ष लगाया गया।

इस अवसर पर डीएफओ जीडी मिश्रा, एसडीओ नवीन वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी व राजेश यादव, क्षेत्रीय वनाधिकारी ताहीर अहमद, डिप्टी रेंजर लक्ष्मी शंकर, जितेन्द्र त्रिपाठी, अभय सिंह सहित आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *