आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के द्वितीय दीक्षांत समारोह-2025 के बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन ने किंतु परंतु से आगे बढ़कर फाइनल तौर पर विश्वविद्यालय परिसर को ही दीक्षांत समारोह के लिए स्थल सुनिश्चित कर दिया है। जानकारी होते ही जिला प्रशासन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा एवं दीक्षांत की तैयारियो को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
वि.वि. के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि जब कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने सभी संयोजक, उपसंयोजक एवं सदस्यों की मीटिंग में जब सभी सम्मानित सदस्यों को इस तथ्य से अवगत कराया कि अंतिम रूप से निर्णय लिया जा चुका है कि दीक्षांत समारोह- 2025 विश्वविद्यालय परिसर में ही होगा, तो उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से इस उद्घोषणा का स्वागत किया। कुलपति जी ने यह भी अवगत कराया मिनट टू मिनट कार्यक्रम राजभवन से आ चुका है, महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी का हेलीकॉप्टर 9.55 बजे कैंपस में उतरेगा, तुरंत कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और कार्यक्रम 12:25 बजे समाप्त होने की घोषणा राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के उद्बोधन के उपरांत होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम फिर विश्वविद्यालय का कुलगीत, पर्यावरण गीत के उपरांत सफल प्रतिभागी का उद्बोधन तदोपरांत महामहिम की अनुमति से मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें मेडल, वितरण आंगनवाड़ी, पुस्तकों का वितरण, कुलपति जी द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट तथा आशिक स्वागत भाषण के उपरांत कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे उपाधि वितरण के समय सभी सब्जेक्ट के डीन अपने स्थान पर खड़े हो जाएंगे तथा यथोचित सहयोग प्रदान करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शपथ दिलवाएंगे कि हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम स्वयं को इस उपाधि के योग्य सदैव बनाए रखेंगे । अंत में शुरू होगा दीक्षांत समारोह का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट जिसमें पदक वितरण, विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए बच्चों के, उपरांत 101 रोगियों के पोटली का प्रतीकात्मक वितरण महामहिम करेंगी। परिसर में हुए नवनिर्माण का लोकार्पण माननीय करेगी , आजमगढ़ और मऊ के आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दस प्रतीकात्मक किट वितरण के उपरांत राजभवन से आयी पुस्तक को महामहिम प्रधानाचार्य के हाथों में देगी। अंत में महामहिम राज्यपाल का सारगर्भित उद्बोधन तथा कार्यक्रम समापन की घोषणा की जाएगी। महामहिम शोभा यात्रा के साथ दीक्षांत स्थल से बाहर आने के उपरांत विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट, रोवर्स रेंजर्स , कार्य परिषद के सदस्य तथा सफल खिलाड़ियों के साथ फोटोग्राफी में सम्मिलित होकर काफिला कुलपति आवास की तरफ निकल जाएगा। वहां महामहिम राज्यपाल अल्पाहार करने एवं विश्राम करने के उपरांत अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान कर जाएगी। राज्यपाल मैडम के जाने तक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री मा. योगेंद्र उपाध्याय जी, तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी साथ रहेगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने यह भी बताया कि सभी सदस्य मिनट टू मिनट कार्यक्रम को अपने दायित्व के हिसाब से नोट कर कल फाइनल रिहर्सल देने के लिए तैयार होकर आवे अब किसी प्रकार का किंतु परंतु स्वीकार्य नहीं होगा। बैठक में कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार सहायक, कुलसचिव डॉ. महेश कुमार श्रीवास्तव सभी कार्य परिषद के सदस्य, डीन महोदय, तथा आयोजन समिति के सभी संयोजक, उपसंयोजक ,सदस्य एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित थे।



