वेदांता इंटरनेशनल स्कूल,आज़मगढ़ में आज इन्वेस्चर सेरेमनी का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह को एन.सी.सी. छात्रों द्वारा परेड के माध्यम से मंच तक लाकर की गई। तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न पदों हेतु चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानपूर्वक दायित्व सौंपे गए। इनमें हेड ब्वॉय के रूप में दिव्यांशु सिंह, हेड गर्ल के रूप में गरिमा यादव, चारों हाउस के कैप्टन एवं वाइस कैप्टन में। रेड हाउस से कप्तान गंगा सिंह वाइस कैप्टन कशिश वर्मा, ब्लू हाउस से खुशी सिंह वाइस कैप्टन निधत्री सिंह, ग्रीन हाउस से हाउस कैप्टन प्रांजल सिंह वाइस कैप्टन संगम प्रकाश, येलो हाउस से हाउस कैप्टन सोनम चौहान वाइस कैप्टन यश यादव तथा डिसिप्लिन इंचार्ज श्रेया सिंह व रतन सिंह इसके साथ ही स्पोर्ट्स कैप्टन विशेष सिंह व जनरल प्रीफेक्ट्स में आराधना मौर्य शेख अब्दुल्ला हेमंत राय शिवम प्रजापति निहारिका गौतम हर्ष यादव शहंशाह खान रहे।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में नेतृत्व क्षमता व टीम भावना का विकास करते हैं। वहीं प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा कि “यह पद सम्मान नहीं, बल्कि दायित्व है, जिसका निर्वहन छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होगा।कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा राय द्वारा किया गया। आयोजन में अनीता सिंह, नीलम चौहान, एजाज अहमद, किशन मिश्रा, सुप्रिया राय, कुमकुम दुबे, एके शुक्ला, प्रभाकर सिंह आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा।