जनपद आजमगढ़ में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आम जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर योग दिवस मनाया जाता है। भाजपा मण्डल महामंत्री डॉ. राकेश मिश्रा के संयोजन से ठेकमा में योग दिवस मनाया गया।
योग दिवस के अवसर पर वहां पर उपस्थित लोगों को अखिलानन्द उपाध्याय ने अनुलोम-विलोम, भुजंगासन, कपालभाति, आदि योगासनों के लाभ और सावधानियों के बारे विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमें प्रतिदिन आधा घंटा योगाभ्यास करना चाहिए,क्योंकि यह हमें न केवल शारीरिक अपितु मानसिक लाभ भी प्रदान करता है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सिनोद मौर्य, प्रभारी चिकित्साधिकारी,मंडल मंत्री अजय राय महुवारी, बूथ अध्यक्ष आशीष राय, मंडल मंत्री छोटेलाल चौहान, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अशोक कुमार गुप्ता, विरेंद्र सिंह गगू, मंडल अध्यक्ष शिनोद मौर्या,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सूर्यभान राय, शामिल रहें।
