रानी की सराय में युवती से छेड़छाड़ व हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
आजमगढ़ जनपद के थाना रानी की सराय क्षेत्र में युवती के साथ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर 2025 को थाने पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-391/24 धारा 115(2), 352, 351(3), 126(2), 75, 109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि कोचिंग से घर लौट रही युवती को आरोपी ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर अभियुक्त ने जान से मारने की नीयत से गला दबाकर पानी में डुबोने और मारपीट करने का प्रयास किया। राहगीरों की मदद से पीड़िता की जान बच सकी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ज्ञानेन्द्र पाठक को घाटीपट्टी हाईवे से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।



