हिंदू नव वर्ष चेतना भव्य महोत्सव पर निकाली गई,मोटरसाइकिल यात्रा

Exclusive उत्तर प्रदेश

आजमगढ़।भारतीय नव वर्ष महोत्सव के तहत निकाली गई भव्य मोटरसाइकिल यात्रा। हिंदू नववर्ष चेतना समिति आर्यगढ़ के तत्वधान में हिंदू नववर्ष को उत्सवपूर्वक मानने के लिए तीन चरणों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके क्रम में मंगलवार को शहर में भव्य मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में पहुंचे सनातनी बंधुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। यात्रा नगर के जिन मार्गों से होकर निकली वह मार्ग भारत माता की जय के उद्घोष से गुंजायमान हो उठे और पूरा शहर भगवामय हो गया। यह यात्रा जिला प्रचारक के नेतृत्व में अनुशासनपूर्वक निकाली गई। यात्रा डीएवी डिग्री से निकलकर कालीचौरा, दलालघाट, कोट, हर्रा की चुंगी होते हुए मुकेरीगंज, पहाड़पुर, तकिया, चौक, बड़ादेव होकर अग्रसेन चौक, घंटाघर, नरौली, सिधारी, शारदा तिराहा से रैदोपुर होकर वापस अपने उद्गम स्थल पहुंचकर संपन्न हुई। इस उत्सव यात्रा में मुख्य रूप से कामेश्वर सिंह, जयनाथ सिंह, श्रेय अग्रवाल (अंकित), ऋत्विक जायसवाल, अखिलेश मिश्र गुड्डू, ध्रुव सिंह, सत्येंद्र राय, बंदना सिंह, अरुण पाल, किशन सिंह, अरविंद जायसवाल, तेज प्रताप पाण्डेय, गौरव रघुवंशी, सहित बड़ी संख्या सनातनी बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *