जनपद आजमगढ़ के मुहल्ला सिधारी में रंगों का पर्व होली बड़े ही धूमधाम और उत्साहपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम सभी लोग एकत्रित होकर कर एक दूसरे के घर जा जाकर अबीर और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली बधाई दिए।
इस दौरान होली पर गीत और फगुआ से संबंधित गानों का बाहुल्य रहा। इसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के जीवन में सप्तरंगी खुशियां बिखेरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। होली खेलने में अबीर, गुलाल, रंग और फूलों की पंखुड़ियां का इस्तेमाल किया गया।
बड़ों ने सभी छोटों को आशीर्वाद देकर होली की बधाई दिया और बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन में मंगल की कामना किया। इस अवसर पर शिव गोविंद सिंह डॉ बीके सिंह, डॉ एस के सिंह, प्रवीण उपाध्याय, आलोक त्रिपाठी, अनिल सिंह, शिशिर सिंह, छोटू राय, काजू त्रिपाठी, अनिल राय, नीतू दुबे, अमित तिवारी, मयंक तिवारी, मोनू सिंह, पीयूष सिंह, सुभाष सिंह, रामाश्रय सिंह, विक्की सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।