सर्राफा दुकान पर फायरिंग का आरोपी फरदीन गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई
आजमगढ़ के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिन्द्राबाजार स्थित सर्राफा दुकान पर फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वादी पप्पू सिंह को गोली मारकर घायल करने के आरोपी फरदीन पुत्र फिरोज अहमद को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से पूर्व में देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद फरदीन के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।



