शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी की याद में निःशुल्क ऑल इंडिया एनडीए मॉक टेस्ट आयोजित

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

लखनऊ 07सितंबर 2025,आलमबाग, कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी स्थित एक निजी लान में शहीद लेफ्टिनेंट शाशांक तिवारी की याद में सेंचूरियन फाउंडेशन एवं सेंचूरियन डिफेन्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क आल इंडिया एनडीए 2025 मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। इस परीक्षा में भारी संख्या में एनडीए अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। इस अवसर पर संस्थान के चीफ डिफेंस एग्जाम मेंटर शिशिर दीक्षित ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि ऑल इंडिया एनडीए मॉक टेस्ट 2025 देशभर के 154 परीक्षा केन्द्रों लखनऊ, देहरादून, सीकर, गोरखपुर, दिल्ली, बरेली, पटना, हिसार, भोपाल, इंदौर, प्रयागराज, नागपुर, पुणे, रांची, रायपुर में कराया जा रहा है और मौसम खराब होने के कारण तथा सरकार के आदेशानुसार, जम्मू सेंटर और अंबाला स्थित आर्मी स्कूल में परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।संस्थान के चीफ डिफेन्स एग्जाम मेंटर शिशिर दीक्षित ने कहा कि “यह परीक्षा लेफ्टिन शशांक तिवारी की स्मृति में कराई जा रही जिससे कि उनके बलिदान की गाथा हर एनडीए अभ्यर्थी तक पहुंचे और वे उससे प्रेरित हों। यह परीक्षा निःशुल्क है और इसमें टॉप रैंकर्स को 1 करोड़ रुपये तक की नकद राशि एवं छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *