लखनऊ 26 दिसंबर 2025
योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने की दिशा में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने की।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव डॉ.हरिओम ने निर्देश दिए कि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को मिशन मोड में संचालित करते हुए कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटैलिटी, अकाउंटेंसी, हेल्थकेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ प्रशिक्षण को जोड़ा जाए, जिससे प्रदेश के युवाओं को स्मार्ट लर्निंग और उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।
डॉ.हरिओम ने कहा कि सबको हुनर, सबको काम के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नामचीन ब्रांड्स के साथ साझेदारी अत्यंत आवश्यक है। ब्रांड-आधारित प्रशिक्षण से न केवल युवाओं को ब्रांड सर्टिफिकेशन मिलेगा, बल्कि उन्हीं ब्रांड्स में रोजगार के अवसर भी सहज रूप से उपलब्ध होंगे, जिससे प्लेसमेंट की संभावनाएं और अधिक मजबूत होंगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षार्थियों की नियमित ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद रोजगार प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की भी प्रभावी निगरानी की जाए, ताकि प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के परिणामों का वास्तविक आकलन किया जा सके।
बैठक में यूपीएसडीएम के मिशन निदेशक पुलकित खरे,अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह, वित्त नियंत्रक संदीप कुमार तथा संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा प्रमुख सचिव को विभिन्न योजनाओं की प्रगति, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और रोजगार से जुड़ी उपलब्धियों की जानकारी दी गई।



