आजमगढ़ में शुरू हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़ ।। आज आजमगढ़ विकसित कृषि अभियान की गई समीक्षा ।

आजमगढ़।।आज विकास खंड तहबरपुर और मिर्जापुर के ग्राम सेमरी, ददरा भगवानपुर  सरदहआ, ख़ुटौली, फिरुद्दीनपुर ,परवेजाबाद में सरकार द्वारा शुरू किए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान का दिनांक 03.06. 2025 दिन मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी। केवीके कोटवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रणधीर नायक ने मृदा की उर्वरकता को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व (मैक्रो और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स) के बारे में विस्तार से बताया। राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो कुसमौर, मऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ हर्षवर्धन सिंह ने विभिन्न सूक्ष्मजीव पर प्रकाश डाला साथ ही साथ उन्होंने ट्राईकोडर्मा की उपयोगिता बताई ।
कृषि विज्ञान केंद्र की खाद्य प्रौद्योगिकी एवं प्रसंस्करण वैज्ञानिक डॉo सुमन देवी ने विभिन्न खाद्य उत्पादों के मूल्य संवर्धन कैसे करें इसके बारे में प्रकाश डालते हुए कृषकों को जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होने फलों एवं सब्जियों से जैम, जेली, स्क्वैश, अचार, मुरब्बा बनाने की तकनीकी भी बताई। केवीके कोटवा के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. विजय कुमार विमल ने आम में लगने वाले रोगों और कीटो के प्रबंधन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने बागवानी में नई तकनीकी पर जोर डाला। कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) की सस्य वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सिंह ने बताया कि हरी खाद, गोबर की खाद, ढँचा, मूंग और दलहनी फसलों को खेत में पलटने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी, जिससे उत्पादन और गुणवत्ता में वृद्धि होगी। उन्होंने खरीफ की तैयारी, कीट-रोग नियंत्रण और कम लागत में अधिक मुनाफे की तकनीकों पर प्रकाश डाला और फसलों का टीकाकरण कर बोआई की सलाह दी l
राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो कुसमौर, मऊ के वैज्ञानिक डॉ ज्योति प्रकाश सिंह ने राइजोबियम, एजोटोबैक्टर, एजोस्पाइरिलम, जैसे सूक्ष्मजीवों के उपयोग पर जोर दिया। साथ ही साथ उन्होंने कम्पोस्टिंग के विषय पर जानकारी दी। कृषि तथा संवर्गीय विभागों के उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने विभागीय योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *