पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न हुई,तो पत्रकार करेंगे,सीएम आवास का घेराव- प्रभात त्रिपाठी
लखनऊ। सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार सुशील अवस्थी राजन हुए जानलेवा हमले के घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पत्रकारों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर उपस्थित होकर जमकर पुलिस प्रशासन के विरूध नारेबाजी करते हुए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी पर जोर दिया। वरिष्ठ पत्रकार प्रभात त्रिपाठी के आहवान पर बड़ी संख्या में राजधानी लखनऊ के पत्रकारों ने अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस प्रकार से आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार प्रभात त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि पुलिस असली अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो हम पत्रकार मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को बाध्य हो जाएंगे। वहीं वरिष्ठ पत्रकार शेखर श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से एक पुलिस ने आनन-फानन में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है उस पर हो रही पुलिसिया कार्रवाई से हम सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जिस अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है वह इस वारदात में शामिल ही नहीं था।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के सदस्य अनिल सैनी ने कहा कि यदि पुलिस सत्ता के किसी ताकतवर व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर रही है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पत्रकार संगठन प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएगा। वहीं श्यामल त्रिपाठी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जो पत्रकार निडरता से किसी को बेनकाब करने का प्रयास करता है उसे निशाने पर लिया जाता है। यदि ऐसा होता रहा तो पत्रकारों के लिए निडरता से काम करना मुश्किल हो जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार कौसर जहां ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समय आ गया है कि हमें एक होकर ऐसे अराजक तत्वों को बेनकाब करना होगा जो सत्ता की आड़ में अपने गलत कृत्य को अंजाम देने का काम कर रहे हैं।
विदित है कि कुछ दिनों पूर्व सुशील अवस्थी द्वारा सत्ता में बैठे कुछ लोगों के कार्य की आलोचना के बाद उन पर जानलेवा हमला किया गया जिसके बावजूद पुलिस को घटना की वीडियो, अभियुक्तों की फोटो एवं गाड़ी नंबर देने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शहरयार खान, राजेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार रजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ फोटोग्राफर टीटू शर्मा, मोहम्मद जाहिद अख्तर, नीरज उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।



