रिपोर्ट शैलेन्द्र
आजमगढ़। विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक वर्ग के प्रवेश हेतु काउंसलिंग की तिथि 7 से 10 जुलाई नियत की गई है, परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी अभ्यर्थियों जो बी.ए, बी.एस.सी. ,बी.कॉम ,बी .सी ए. स्नातक में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कुलसचिव कार्यालय से जारी समय सारणी के अनुसार निर्धारित तिथि को परिसर के एकेडमिक ब्लॉक एक एवं दो में उपस्थित होकर नियमानुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग कर निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा करके अपना पाठ्यक्रम प्राप्त कर ले। विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने मास्टर आफ लॉ में प्रवेश परीक्षा की तिथि जो अपरिहार्य परिस्थितियों 15 जुलाई हो गई थी उसके स्थान पर 19 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 से 1:00 तक विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न कराने का निर्णय प्रवेश समिति ने लिया है।
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि जो समय सारणी काउंसलिंग की तिथि हेतु निर्धारित है उसमें स्नातक कला अर्थात बी. ए. के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी एकेडमिक ब्लॉक 1 के सेमिनार हाल में 11:00 बजे एवं स्नातक वाणिज्य संकाय अर्थात बी. काम. के सामान्य वर्ग के छात्र एकेडमिक ब्लॉक 2 के सेमिनार हाल में प्राप्त 11:00 बजे उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में सहभाग करेंगे। किसी प्रकार की असुविधा होने पर अभ्यर्थी स्नातक कला प्रवेश प्रक्रिया के संयोजक डॉ. राजेश कुमार यादव एवं स्नातक वाणिज्य की संयोजक डॉ. सपना त्रिपाठी से संपर्क कर सकते हैं । इसी संदर्भ में दिनांक 8 जुलाई 2025 को आरक्षित वर्ग के सभी श्रेणी के स्नातक कला के छात्र एकेडमिक ब्लॉक एक के सेमिनार हाल में 11:00 बजे एवं स्नातक वाणिज्य के आरक्षित अभ्यर्थी एकेडमिक ब्लॉक 2 में 11:00 उपस्थित होकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करेंगे। स्नातक विज्ञान वर्ग के अनारक्षित एवं ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग के अभ्यर्थी दिनांक 9 जुलाई 2025 को एकैडमिक ब्लॉक एक के सेमिनार हॉल में व बी. सी. ए. के छात्र एकेडमिक ब्लॉक 2 के सेमिनार हॉल में प्रातः 11:00 बजे उपस्थित होकर काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करेंगे। दिनांक 10 जुलाई 2025 को स्नातक विज्ञान वर्ग के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी एकेडमिक ब्लॉक एक के सेमिनार हाल व बी.सी. ए . के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी एकेडमिक ब्लॉक 2 के सेमिनार हाल में 11:00 बजे उपस्थित होकर अपनी काउंसलिंग व प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराएंगे। किसी समस्या के समाधान के लिए स्नातक विज्ञान वर्ग के छात्र डॉ. अंकुर चौबे व बी. सी. ए. के छात्र डॉ. संजय कुमार यादव से संपर्क कर सकते हैं।
काउंसलिंग में सहभाग करने वाले मेरिट सूची के सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर अपने सभी मूल प्रपत्र एवं उसकी एक छाया प्रति लेकर अनिवार्य रूप से प्रातः 11:00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित होंगे। मूल प्रपत्र में मुख्य रूप से आवेदन पत्र की छाया प्रति, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट ,स्थानांतरण प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,चरित्र प्रमाण पत्र, वेटेज प्रमाण पत्र, ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र ,पासपोर्ट साइज फोटो लेकर विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित होंगे। अपूर्ण परीक्षा फल, आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने पर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पर कदापि विचार नहीं किया जाएगा। काउंसलिंग में प्रवेश हेतु चयनित होने पर निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा कर पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे, अनुपस्थित रहने वाले अथवा समय से उपस्थित न होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पर विचार नहीं किया जाएगा, किसी भी प्रपत्र की जांच एवं उनकी वैधता का अंतिम निर्णय का अधिकार संयोजक व सचिव प्रवेश समिति का ही अंतिम होगा।