आजमगढ़ ।कृषि महाविद्यालय कोटवा, आजमगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में चलाया जा रहा है, जिसमे समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस दौरान सभी ने महाविद्यालय परिसर के चारो तरफ साफ सफाई की और वातावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का संकल्प लिया,सभी छात्रों ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। यह अभियान स्वस्थ परिसर स्वस्थ परिसर के रूप मे चलाया जा रहा है। यह महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए मनाया जाता है। साफ सफाई को अपनाने से भारत को स्वस्थ बनाया जा सकता है,कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी।



