आजमगढ़। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया आजमगढ़ के तत्वावधान में होम्योपैथी के अन्वेषक डा० क्रिश्चियन फ्रेड्रिक सैमुअल हेनिमेन की पुण्यतिथि बुधवार को शहर स्थित डॉ. एस. के.राय की क्लिनिक में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. भक्तवत्सल, हमाई अध्यक्ष डा० देवेश दूबे, चेयरमैन महिला विंग उत्तर प्रदेश डा० नेहा दूबे, सचिव डा0 रणधीर सिंह, डा० अभिषेक राय, डा० सी.जी मौर्या ने संयुक्त रूप से डा० हैनिमेन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान डा० हेनिमेन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी। डॉ. भक्तवत्सल ने कहा कि डा० हेनिमेन ने होम्योपैथी के रूप में एक बेहतर चिकित्सा पद्धति हमे प्रदान किया है,उनके बताए हुए सिद्धान्तों पर हमें चलने की जरूरत है,जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सके।हमाई अध्यक्ष डा० देवेश दूबे ने कहा कि स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना बगैर होम्योपैथी के करना सम्भव ही नहीं है। आज के परिवेश में होम्योपैथी के जरिये आसाध्य रोगों का निवारण किया जा रहा है।हम सभी चिकित्सकों को डॉ. हेनिमेन के बताए हुए सिद्धान्तों पर चलकर पीड़ित मानवता की सेवा करनी चाहिए। आज हम सभी होम्योपैथी के जनक डॉ. हेनिमेन को शत शत नमन करते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सी. जी .मौर्य ने किया ,डॉ. एस. के.राय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. ए.के.राय, डॉ. नवीन दूबे, डॉ. बी .पाण्डेय, डॉ. नेहा दूबे, डॉ. अभिषेक राय, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. एस. सी.सैनी, डॉ. राजकुमार राय, डॉ. एच. एम. सिंह, डॉ. ब्रजेश सिंह, , डॉ. अजय मौर्य, डॉ. एच.पी.त्यागी, डॉ. अनुतोष वत्सल, डॉ. नीरज दूबे, मो. आसिफ़ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
