आजमगढ में कार की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत

Crime उत्तर प्रदेश

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के उदैना गांव निवासिनी सुरसती देवी पत्नी त्रिवेदी निषाद (65 वर्ष) बुधवार को दिन के करीब 2 बजे अपने बेटे किशन निषाद (30वर्ष) के साथ बूढ़नपुर बाइक से दवा लेने गई थी। वहीं से वापस लौट रही थी कि अहरौला बूढ़नपुर रोड पर शाहपुर बाजार में मेहदवारा मोड़ के पास अहरौला की तरफ से जा रही कार से बाइक टकरा गई।

इसके बाद सुरसती देवी बाइक से छिटक कर कार के सीसे में टकरा गई। कार का सीसा टूट गया उसके बाद सुरसती देवी सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई और उनका पुत्र किशन निषाद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ने कार को रोका इसके बाद परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी गई।

दुर्घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक दोनों घायलों को अतरौलिया के निजी अस्पताल में ले जाया गया।जहां पर डॉक्टर ने चेकअप के बाद सुरसती देवी को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। सुरसती देवी के मौत की सूचना मिलते ही कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची अहरौला पुलिस ने कार और मृतका को अहरौला थाने लाई जहां पर मृतका के पति त्रिवेणी निषाद की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के दो पुत्र एक पुत्री हैं, पति खेती किसानी और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *